लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

रॉश हशनाह

  • 03 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में प्रधानमंत्री ने रॉश हशनाह के अवसर पर इज़राइल के प्रधानमंत्री को बधाई दी साथ ही यहूदी समुदाय को भी शुभकामनाएँ दीं।

  • रोश हशनाह यहूदी नववर्ष है, जो यहूदी धर्म में सबसे पवित्र दिनों में से एक है। 
  • यह यहूदी महीने तिश्री की शुरुआत का प्रतीक है, जो हिब्रू कैलेंडर के अनुसार 7वाँ महीना है।
  • यहूदी समुदाय का मानना ​​है कि यह वह दिन है जब ईश्वर ने आदम और हव्वा सहित संसार का निर्माण किया था।
  • रोश हशनाह को योम हादिन (न्याय का दिन) के रूप में भी जाना जाता है, जिस दिन ईश्वर जीवन और मृत्यु की पुस्तकें खोलते हैं, जिन्हें बाद में योम किप्पुर पर सील कर दिया जाता है।
    • योम किप्पुर का अर्थ है "प्रायश्चित का दिन" जिस दिन यहूदी लोग प्रार्थना करते हैं, क्षमा मांगते हैं और एक नई शुरुआत की कामना करते हैं।
  • इस समारोह में चुनिंदा आराधनालयों में शॉफर हार्न बजाया जाता है, साथ ही जलाशय के किनारे पर सामुदायिक प्रार्थना भी की जाती है।
    • शॉफर एक प्राचीन संगीत वाद्ययंत्र है, जो आमतौर पर मेढ़े (भेड़ की एक प्रजाति) के सींग से बनाया जाता है, जिसका उपयोग यहूदी धार्मिक उद्देश्यों के लिये किया जाता था। 

और पढ़ें: हनुक्का

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2