इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट

  • 25 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

हाल ही में भारतीय सेना ने अग्रिम (लड़ाकू) क्षेत्रों, विशेषकर उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में उपयोग के लिये 100 रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) को शामिल किया है।

  • ये रोबोट -40 से +55 डिग्री सेल्सियस तक की कठोर जलवायु में काम करने, खड़ी पहाड़ियों पर चढ़ने और 15 किलोग्राम का भार उठाने की क्षमता रखते हैं।
    • इसके अलावा, उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में सहायता और परिवहन में सुधार के लिये लॉजिस्टिक्स ड्रोन का परीक्षण किया जा रहा है।
  • रोबोटिक मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट एक सतत्, तीव्रता के साथ कार्य करने वाला ज़मीनी रोबोट है जिसे सभी मौसमों के लिये डिज़ाइन किया गया है, यह ऑब्जेक्ट की पहचान के लिये इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स और इन्फ्रारेड तकनीक से लैस है। यह नदियों के अंदर भी कार्य कर सकता है।
  • इससे भारतीय सेना को मानव जीवन को जोखिम में डाले बिना निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने तथा अग्रिम पंक्ति के सैनिकों तक महत्त्वपूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
  • MULE अभी भी उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में आपूर्ति वितरण के लिये महत्त्वपूर्ण हैं, जो सेना के पशु परिवहन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। सेना को उम्मीद है कि 2030 तक पशु परिवहन के उपयोग में 50-60% की कमी आएगी, हालाँकि यह कई सीमावर्ती क्षेत्रों के लिये आवश्यक है।
  • चीन ने पहले ही अपने सैन्य अभियानों में रोबोट डॉग्स को शामिल कर लिया है, जो सैन्य क्षेत्रों में रोबोट की बढ़ती तैनाती और संभवतः एक नई हथियारों की दौड़ का संकेत है।

और पढ़ें: युद्ध क्षेत्र में रोबोट

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2