एन्ट्रॉपी और एजिंग के बीच अंतर्संबंध | 24 Sep 2024

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि यात्रा से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ संभावित रूप से एजिंग प्रोसेस धीमी हो जाती है। इससे एन्ट्रॉपी की निम्न स्थिति को बनाए रखने, प्रतिरक्षा में वृद्धि होने, तनाव में कमी आने एवं शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा मिलने के साथ समग्र स्वास्थ्य एवं अनुकूलन में सुधार होता है।

  • यात्रा करने से शरीर निम्न एन्ट्रॉपी की अवस्था में रहता है जो स्वस्थ एवं कुशल शारीरिक गतिविधियों का संकेतक है।
  • एन्ट्रॉपी, शारीरिक प्रणाली में असंतुलन का एक माप है जो एजिंग में वृद्धि के साथ स्वास्थ्य की निम्न स्थिति का संकेतक है। एन्ट्रॉपी में वृद्धि से जैविक प्रणाली असंतुलित होने के साथ बीमारियों में वृद्धि होती है। 
    • उच्च एन्ट्रॉपी से जीवनकाल कम हो जाता है। निम्न एन्ट्रॉपी की अवस्था को बनाए रखना स्वास्थ्य के लिये सकारात्मक है।

और पढ़ें: भारत में वृद्धजनों की स्थिति