रैपिड फायर
सशस्त्र बल कल्याण के प्रति REC लिमिटेड की प्रतिबद्धता
- 22 Feb 2024
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी
REC लिमिटेड (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड), विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, ने सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष (AFFDF) में महत्त्वपूर्ण योगदान देकर सशस्त्र बल कर्मियों के कल्याण के लिये अपनी अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
- AFFDF की स्थापना सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के साथ-साथ पक्षाघात से पीड़ित सैनिकों के पुनर्वास के लिये गठित संस्थानों तथा संगठनों की सहायता के लिये की गई है।
- AFFD इंडिया वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है जो भारत के सैनिकों तथा सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान करता है।
- REC, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (Non-Banking Finance Company- NBFC) और इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IFC) के रूप में पंजीकृत है जो विद्युत बुनियादी ढाँचे, नवीकरणीय ऊर्जा तथा उभरती प्रौद्योगिकियों सहित विभिन्न क्षेत्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- REC लिमिटेड प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY), राष्ट्रीय विद्युत निधि (NEF) योजना जैसी सरकारी प्रमुख योजनाओं में एक प्रमुख भूमिका निभाता है जिसके परिणामस्वरूप देश में अंतिम छोर तक विद्युतीकरण सक्षम हुआ है शत-प्रतिशत गाँव का विद्युतीकरण एवं घरों में बिजली की सुविधा मिली है।