नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

वित्तीय बाज़ारों में SRO के लिये ढाँचा

  • 21 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: लाइव मिंट 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अनुपालन संस्कृति को सुदृढ़ करने और नीति निर्माण के लिये एक परामर्श मंच प्रदान करने की दिशा में वित्तीय बाज़ारों में स्व-नियामक संगठनों (SRO) की मान्यता हेतु एक ढाँचा/फ्रेमवर्क जारी किया।

  • प्रस्तावित SRO उद्योग मानकों और सर्वोत्तम प्रथाओं को विकसित करने एवं सदस्यों के अनुपालन को सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
  • नए फ्रेमवर्क के तहत SRO गैर-लाभकारी कंपनियाँ (कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत) होनी चाहिये जिनकी न्यूनतम निवल संपत्ति 10 करोड़ रुपए होनी चाहिये, शेयरधारिता विविध होनी चाहिये, जिसमें कोई भी एकल इकाई चुकता/प्रदत्त शेयर पूंजी का 10% या उससे अधिक हिस्सा नहीं रख सकती। 
  • SRO प्रायः सरकारी नियामकों के सहयोग से अपने संबंधित उद्योगों या क्षेत्रों को विनियमित करते हैं।
    • SRO अपने सदस्यों और नियामक के बीच एक सेतु का कार्य करेगा। यह नियामक दिशा-निर्देशों के साथ बेहतर अनुपालन, प्रारंभिक चेतावनी संकेतों का विकास, हितधारकों के हितों की सुरक्षा एवं नवाचार को प्रोत्साहन सुनिश्चित करेगा।

और पढ़ें: सर्वव्यापी SRO फ्रेमवर्क

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2