नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

RBI ने किसानों के लिये जमानत-मुक्त ऋण बढ़ाया

  • 20 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: बिज़नेस स्टैण्डर्ड 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बढ़ती लागत के बीच लघु एवं सीमांत किसानों को सहायता देने हेतु किसानों के लिये जमानत-मुक्त ऋण सीमा 1.6 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है।

मुख्य बातें:

  • लाभार्थी: 86% से अधिक किसानों, मुख्यतः लघु एवं सीमांत भूमिधारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
  • विस्तारित कवरेज़: इसमें कृषि से संबंधित गतिविधियों के लिये ऋण शामिल हैं, जिससे आय में विविधता आती है।
    • बैंकों को निर्देश दिया गया है कि ये शीघ्र कार्यान्वयन सुनिश्चित करें तथा प्रावधान के बारे में जागरूकता बढ़ाएँ।
  • पूरक योजनाएँ: इस उपाय से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण तक पहुँच आसान हो जाएगी और संशोधित ब्याज अनुदान योजना के साथ संरेखित किया जाएगा, जिसमें 4% की प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
    • यह पहल कृषि में वित्तीय समावेशन को बढ़ाती है, किसानों को आगत लागतों का प्रभावी प्रबंधन करने, परिचालन में निवेश करने और आजीविका में सुधार करने में सक्षम बनाती है।

और पढ़ें…

किसान क्रेडिट कार्ड

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2