लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 17 अक्तूबर, 2023

  • 17 Oct 2023
  • 5 min read

5वाँ राष्ट्रीय जल पुरस्कार

जल शक्ति मंत्रालय ने 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 (National Water Awards- NWA) का शुभारंभ किया है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य एवं प्रयासों को पहचानना तथा प्रोत्साहित करना है।

  • राष्ट्रीय जल पुरस्कार की शुरुआत वर्ष में हुई थी, इसका पहला वितरण समारोह वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था।
  • पुरस्कार श्रेणियाँ: 
    • 'सर्वश्रेष्ठ राज्य,' 'सर्वश्रेष्ठ ज़िला,' 'सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत,' 'सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय,' 'सर्वश्रेष्ठ स्कूल/कॉलेज,' 'सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल/कॉलेज के अतिरिक्त),' 'सर्वश्रेष्ठ उद्योग,' 'सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज,' 'सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्त्ता संघ,' और 'उत्कृष्टता के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति।'
  • पुरस्कार और मान्यता: 
    • 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' और 'सर्वश्रेष्ठ ज़िला' श्रेणियों में विजेताओं को एक ट्रॉफी तथा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा

RITES लिमिटेड और IRCON को नवरत्न का दर्जा 

वित्त मंत्रालय ने रेल मंत्रालय के तहत दो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSE), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) और राइट्स लिमिटेड (RITES) को सम्मानित 'नवरत्न' का दर्जा प्रदान किया है।

  • भारत में नवरत्न कंपनियाँ CPSE का एक समूह है जिसने वैश्विक बाज़ार में प्रतिस्पर्द्धा करने के लिये वित्तीय स्वायत्तता और समुत्थानशीलता को बढ़ाया है। उन्हें कुछ विशेषाधिकार दिये गए हैं, जैसे स्पष्ट सरकारी मंज़ूरी के बिना 1,000 करोड़ रुपए तक का निवेश।
  • नवरत्न का दर्जा पहली बार वर्ष 1997 में पेश किया गया था। वर्तमान में भारत में 16 नवरत्न कंपनियाँ हैं।
    • नवरत्न का दर्जा प्राप्त करने के लिये एक फर्म को शुरू में मिनीरत्न श्रेणी में शामिल होना होगा और उसे छह प्रदर्शन मानदंडों के अनुसार 60 या अधिक (100 में से) का स्कोर हासिल करना होगा, जिसमें नेट प्रॉफिट से लेकर नेट वर्थ, प्रति शेयर आय और अंतर-क्षेत्रीय प्रदर्शन जैसे मेट्रिक्स शामिल हैं।

और पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र

विश्व स्पाइन दिवस 2023

प्रत्येक वर्ष 16 अक्तूबर को विश्व स्पाइन दिवस (WSD) रीढ़ के स्वास्थ्य के विषय में जागरूकता बढ़ाता है।

  • वर्ष 2023 के लिये थीम है: "मूव योर स्पाइन", जो रीढ़ की हड्डी में दर्द और विकारों को रोकने तथा प्रबंधित करने में शारीरिक क्रियाशीलता एवं गतिविधि की भूमिका पर बल देती है।
  • WSD की शुरुआत वर्ष 2008 में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ काइरोप्रैक्टिक (WFC) द्वारा की गई थी, जो विश्व में विभिन्न संगठनों के सहयोग से इस कार्यक्रम का समन्वय करता है।
    • WSD का उद्देश्य लोगों को रीढ़ की हड्डी संबंधी विकारों के कारणों, रोकथाम और उपचार के विषय में शिक्षित करना तथा उन्हें अपनी रीढ़ की देखभाल करने के लिये प्रोत्साहित करना है।

और पढ़ें…मल्टीपल स्क्लेरोसिस

वर्ल्ड वाइट केन दिवस

  • वर्ल्ड वाइट केन दिवस 15 अक्तूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों, विशेष रूप से दृष्टिबाधित लोगों के लिये पहुँच और समावेशन को बढ़ावा देना है।
    • इसे व्हाइट केन सेफ्टी डे के रूप में भी जाना जाता है, इस दिन को पहली बार वर्ष 1964 में संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन द्वारा मान्यता दी गई थी।
    • दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिये वाइट केन एक नेविगेशन या पहचान सहायता है। यह उनके लिये एक शक्ति का प्रतीक है, जो स्वतंत्रता, गतिशीलता और आत्मविश्वास का प्रतिनिधित्व करता है।

और पढ़ें…भारत में दिव्यांगता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2