नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

राणा सांगा

  • 02 Apr 2025
  • 1 min read

स्रोत: द हिंदू

लोकसभा में 16वीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा के बारे में चर्चा हुई।

  • महाराणा संग्राम सिंह (1484-1527), जिन्हें राणा सांगा के नाम से जाना जाता है, मेवाड़ के राजपूत शासक और सिसोदिया वंश के उत्तराधिकारी थे।
  • वर्ष 1508 से वर्ष 1528 की अवधि में शासन करते हुए उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में अपने साम्राज्य का विस्तार किया।
  • राणा सांगा ने खातोली के युद्ध (1517) और धौलपुर के युद्ध (1518) में इब्राहिम लोदी को तथा गागरोन के युद्ध (1519) में सुल्तान महमूद खिलजी द्वितीय को पराजित कर उत्तर भारत में राजपूत प्रभुत्व स्थापित किया।
  • हालाँकि, बाबर के विरुद्ध खानवा के युद्ध (1527) में उनकी महत्त्वाकांक्षाओं को बड़ा झटका लगा , जहाँ मुगलों द्वारा तोप का प्रयोग करने और स्वजनों से विश्वासघात के कारण उनकी हार हुई। उनकी विरासत राजपूत वीरता के प्रतीक के रूप में अभी भी अक्षुण्ण बनी हुई है।

Rana_Sanga

और पढ़ें: महाराणा प्रताप की जयंती

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2