रामदेवरा बेट्टा गिद्ध अभयारण्य | 22 Mar 2025
स्रोत: द हिंदू
रामदेवरा बेट्टा गिद्ध अभयारण्य में इंडियन लॉन्ग-बिल्ड वल्चर (Indian Vulture) का दुर्लभ दृश्य संरक्षित क्षेत्र-आधारित संरक्षण प्रयासों की सफलता को रेखांकित करता है।
रामदेवरा बेट्टा गिद्ध अभयारण्य:
- यह कर्नाटक के रामनगर में रामदेवरा बेट्टा हिल रेंज में स्थित है।
- यह भारत का पहला और एकमात्र गिद्ध अभयारण्य है जिसकी स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी और लुप्तप्राय गिद्ध प्रजातियों की सुरक्षा के लिये इसे वर्ष 2017 में इको-सेंसिटिव ज़ोन (ESZ) के रूप में अधिसूचित किया गया था।
- यह अभयारण्य भारत में पाई जाने वाली नौ गिद्ध प्रजातियों में से तीन का आवास है - इंडियन लॉन्ग-बिल्ड वल्चर, इजिप्शियन वल्चर (Neophron Percnopterus) और व्हाइट बैक्ड वल्चर (Gyps bengalensis)।
इंडियन लॉन्ग-बिल्ड वल्चर (Gyps indicus):
- यह मध्यम आकार वाला पक्षी है, जो एशिया (भारत, पाकिस्तान और नेपाल) का स्थानिक है, तथा मुख्य रूप से मृत पशुओं से आहार ग्रहण करता है।
- वे सवाना, गाँवों, शहरों और कृषि क्षेत्रों के पास खुले परिदृश्य पसंद करते हैं।
- डिक्लोफेनाक (Diclofenac) नामक पशु चिकित्सा दवा के कारण उनकी जनसंख्या में 97-99% की गिरावट आई है।
- IUCN स्थिति: गंभीर रूप से संकटग्रस्त
और पढ़ें: वल्चर कल्चर