नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 19 फरवरी, 2019

  • 19 Feb 2019
  • 4 min read

युद्धाभ्यास वायु शक्ति 2019
(Exercise Vayu Shakti 2019)

हाल ही में भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के पोखरण रेंज में युद्धाभ्यास (फायर पावर डेमोंस्ट्रेशन) वायुशक्ति-2019 आयोजित किया।

  • चांधन फील्ड रेंज में हुए इस अभ्यास में वायुसेना के कुल 138 विमान शमिल हुए।
  • इनमें MI-17V5 हेलीकॉप्टर, जगुआर, मिग-29, तेजस, मिराज़-2000, सुखोई-30MKI, मिग-27, C-130J, आकाश मिसाइल, MI-35 हेलीकॉप्टर, गरुड़ कमांडो शामिल हैं।
  • इस अभ्यास में सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल ने पहली बार किसी निशाने को भेदा।
  • आकाश के साथ हवा-से-हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का भी परीक्षण किया गया।
  • भारतीय वायुसेना ने इस अभ्यास में दुश्मन के काफिले और टैंक, रडार स्टेशन, रेलवे यार्ड तथा सैन्य मुख्यालय जैसे- ज़मीनी लक्ष्यों पर वार करने की क्षमता का प्रदर्शन किया गया।
  • यह पहला मौका था जिसमें ALH (Advanced Light Helicopter) और आकाश को सैन्य अभ्यास हेतु तैनात किया गया था।

गुरु रविदास जयंती
(Guru Ravidas Jayanti)

  • 19 फरवरी को देश भर में गुरु रविदास जयंती मनाई जा रही है।
  • हिंदू कैलेंडर के अनुसार, संत रविदास जयंती माघ महीने की पूर्णिमा के अवसर पर मनाई जाती है।
  • गुरु रविदास उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व करने वालों में से एक थे। ऐसा माना जाता है कि इनका जन्म सन् 1450 के लगभग वाराणसी में हुआ था।
  • इस दिन लोग पवित्र नदी या जलाशय में स्नान करते हैं एवं गुरु की शिक्षाओं का स्मरण करते हैं।
  • संत रविदास ने भेदभाव भुला कर सबसे प्रेम करने की शिक्षा दी थी और अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन

तटों की सुरक्षा तथा समुद्री मार्ग से भारत-आसियान व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 19 और 20 फरवरी को मुंबई में देश का पहला क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन (Regional Maritime Safety Conference) आयोजित किया जा रहा है।

  • सम्मेलन का यह पहला संस्करण राष्ट्रीय समुद्री फाउंडेशन (National Maritime Foundation-NMF) द्वारा शिपिंग मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के समन्वय में आयोजित किया जा रहा है।
  • ‘क्षेत्रीय समुद्री-सुरक्षा सम्मेलन’ मुख्य रूप से सुरक्षा और व्यापार पर केंद्रित है।

PCS1x

  • क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सम्मेलन में PCS1x भी लॉन्च किया जाएगा। PCS1x ई-कॉमर्स पोर्टल, पोर्ट कम्युनिटी सिस्टम (Port Community System-PCS) का उन्नत संस्करण है।
  • PCS का उपयोग करने वाले हितधारकों के फीडबैक के आधार पर इसे भारतीय बंदरगाह संघ द्वारा रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है।
  • PCS ने व्यापार हेतु दस्तावेज़ प्रस्तुत करने के लिये पारदर्शी और कागज रहित प्रणाली की सुविधा देकर समुद्री क्षेत्र में व्यापार सुगमता (Ease of Doing Business) को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • यह पोर्टल भुगतान चक्र में सुधार, लेन-देन चक्र की पारदर्शिता, जहाज़ों की विस्तृत जाँच-पड़ताल की सुविधा प्रदान करता है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow