नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 09 अक्तूबर, 2019

  • 09 Oct 2019
  • 6 min read

ई-दंतसेवा और ब्रेल पुस्तिका

e-Dantseva And Braille booklet

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने 7 अक्तूबर, 2019 को नई दिल्‍ली में ई-दंतसेवा वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्‍च किया साथ ही दृष्टिबाधितों के लिये ब्रेल पुस्तिका (Braille booklet) तथा वॉयस ओवर (Voice Over) भी जारी किया गया।

E-Dant Seva

ई-दंतसेवा कार्यक्रम का क्रियान्वयन:

  • मुंँह संबंधी स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी के लिये यह पहला राष्‍ट्रीय डिजिटल प्‍लेटफॉर्म है, साथ ही डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य की दिशा में यह महत्त्वपूर्ण कदम है।
  • इसकी वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से 100 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा।

ई-दंतसेवा कार्यक्रम की क्रियान्वयन एजेंसी:

  • सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च (CDER), AIIMS नई दिल्ली इसकी कार्यान्वयन हेतु राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करता है।

ई-दंतसेवा कार्यक्रम की पृष्ठभूमि:

  • नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम (National Oral Health Programme- NOHP) को वर्ष 2014 मे लाया गया था।

ब्रेल पुस्तिका (Braille booklet):

  • इसके अतिरिक्त दृष्टिबाधितों हेतु शिक्षा व्यवस्था में ब्रेल प्राथमिक पठन विधि का उपयोग किया जाएगा।

ब्रेल (Braille) क्या है?

  • ब्रेल एक स्पर्शनीय लेखन प्रणाली है जिसका उपयोग दृष्टिबाधित लोग करते हैं। इसमें कागज़ पर उभरे हुए शब्दों के माध्यम से दृष्टिबाधित लोगों द्वारा पढ़ाई की जाती है।
  • ब्रेल उपयोगकर्ता कंप्यूटर स्क्रीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का भी प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें रिफ्रेशएबल ब्रेल डिस्प्ले का उपयोग किया जाता है।

Braille


मालवेयर Smominru

मालवेयर (Malware) Smominru को पहली बार वर्ष 2017 में देखा गया था। इसके बाद से यह कंप्यूटरों को बड़े पैमाने पर संक्रमित कर रहा है। एक नवीन आँकड़े के अनुसार, एक दिन में यह लगभग 4,700 कंप्यूटरों को संक्रमित करता है।

Smominru

किसको प्रभावित करता है?

  • इसने विंडोज़ 7 और विंडोज़ सर्वर 2008 सिस्टम को संक्रमित कर रहा है। इसके अतिरिक्त विंडोज़ सर्वर 2012, विंडोज़ एक्सपी और विंडोज़ सर्वर 2003 भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।
  • इससे प्रभावित सिस्टमों की समस्या दूर करने के बाद भी उनमें इसके लक्षण देखे जा रहे हैं।

कैसे कार्य करता है?

  • एक कंप्यूटर में प्रवेश करने के बाद यह एक नया उपयोगकर्त्ता (User) बनाता है, जिसे एडमिन $ (Admin$) कहा जाता है। इसके बाद यह सिस्टम में स्वंय को व्यवस्थित कर दुर्भावनापूर्ण पेलोड (Malicious Payloads) डाउनलोड करना शुरू कर देता है।

उद्देश्य:

  • इसका मुख्य उद्देश्य प्रभावित सिस्टम के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग (Mining) करना है।
  • यह जासूसी और क्रेडेंशियल चोरी (इसके तहत सिस्टम उपयोगकर्त्ता की पहचान चोरी की जाती है) के लिये उपयोग किये जाने वाले मॉड्यूल का एक सेट भी डाउनलोड करता है।

मालवेयर (Malware):

  • मालवेयर सॉफ़्टवेयर को जान बूझकर कंप्यूटर, सर्वर, क्लाइंट या कंप्यूटर नेटवर्क को नुकसान पहुँचाने हेतु डिज़ाइन किया जाता है।
  • मालवेयर लक्षित कंप्यूटर में से स्क्रिप्ट और डेटा इत्यादि को नुकसान पहुँचाता है।

विश्व कवि काॅन्ग्रेस 2019

World Congress of Poets 2019

विश्व कवि काॅन्ग्रेस के 39वें सत्र का आयोजन 6 अक्तूबर, 2019 को भुवनेश्वर (ओडिशा) में किया गया।

WCP 2019

थीम:

  • ‘कविता के माध्यम से करुणा’ (Compassion through Poetry)

उद्देश्य:

  • इस आयोजन का उद्देश्य, अधिक से अधिक लोगों को अपनी मूल भाषाओं में कविता, कहानी, उपन्यास और नाटक लिखने के लिये प्रोत्साहित करना है।
  • भारतीय परंपरागत और वैज्ञानिक ज्ञान के प्रसार में कविता को माध्यम बनाना, साथ ही युवा पीढ़ी से इसे संरक्षित करने का आह्वान करना।

स्वर्ण गेबल (Golden Gable) सम्मान:

  • कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (Kalinga Institute of Industrial Technology- KIIT) के संस्थापक अच्युत सामंत को इस आयोजन के लिये सर्वोच्च सम्मान स्वर्ण गेबल (Golden Gable) से सम्मानित किया गया था।

विश्व कवि काॅन्ग्रेस क्या है?

  • विश्व कवि काॅन्ग्रेस का आयोजन कला और संस्कृति की विश्व अकादमी (World Academy of Arts and Culture) द्वारा किया जाता है।
  • इसका आयोजन पहली बार वर्ष 1969 में मनीला (फिलीपींस) में किया गया था।
  • इस आयोजन का उद्देश्य कविता के माध्यम से विश्व बंधुत्व और शांति को बढ़ावा देना है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2