प्रीलिम्स फैक्ट्स: 08 फरवरी, 2019 | 08 Feb 2019

विश्व का प्रथम निजी लूनर लैंडर

  • एक इज़राइली गैर-लाभकारी समूह निजी तौर पर वित्तपोषित विश्व का प्रथम मिशन शुरू करने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि इसका लक्ष्य चंद्रमा की सतह पर जाँच-पड़ताल करना होगा।
  • बेयरशीट (हिब्रू शब्द: उत्पत्ति) नामक यह लूनर लैंडर इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ की सहायता से समूह स्पेसिल (SpaceIL) द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
  • यह चंद्रमा के चुंबकीय क्षेत्र को मापने के लिये एक उपकरण, नासा द्वारा प्रदान किया गया एक लेज़र-परावर्तक और सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक इज़राइली कलाकृतियों का एक टाइम-कैप्सूल अपने साथ ले जाएगा।
  • विशेषताएँ

♦ प्रमोचन द्रव्यमान: 585 किग्रा. (जिसमें 435 किग्रा. ईंधन है)
♦ लैंडर की ऊँचाई: 1.5 मीटर
♦ व्यास: 2 मीटर


सीमा प्रबंधन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी

हाल ही में सरकार ने सीमा पर घुसपैठ की जाँच के लिये सीमा प्रबंधन के तहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को उपयोग करने की योजना को मंज़ूरी दी है।

  • पिछले चार वर्षों के दौरान देश की सीमाओं पर घुसपैठ की तीन हज़ार से अधिक घटनाएँ देखने को मिलीं।
  • द्वीप विकास, सीमा सुरक्षा, संचार और नेविगेशन, भौगोलिक सूचना प्रणाली तथा सीमा अवसंरचना विकास ऐसे क्षेत्र हैं जिनकी पहचान सीमा प्रबंधन में सुधार हेतु अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिये की गई है।
  • इस परियोजना को अंजाम देने के लिये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation-ISRO) और रक्षा मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित कर पाँच साल में छोटी, मध्यम और दीर्घकालिक योजना को लागू करने की मंजूरी दी गई है।

देश की दूसरी सबसे लंबी रेल सुरंग

हाल ही में 10.7 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन जिसमें 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल है को जोड़कर विज़िंजम इंटरनेशनल मल्टीपर्पज़ डीपवाटर सीपोर्ट (Vizhinjam International Multipurpose Deepwater Seaport) को रेलवे नेटवर्क से जोड़े जाने का प्रस्ताव दिया गया।

rail

  • मई 2022 तक यह रेलवे लिंक स्थापित किये जाने की योजना है।
  • कन्याकुमारी-तिरुवनंतपुरम रेलवे लाइन पर बलरामपुरम स्टेशन के पास कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Ltd-KRCL) द्वारा प्रस्तावित यह सुरंग पूरी हो जाने पर देश की दूसरी सबसे लंबी रेलवे सुरंग होगी।
  • केंद्रीय रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd-RVNL) द्वारा इस परियोजना से हाथ खींचे जाने के बाद KRCL को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई जिसे सुरंग निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है।
  • बलरामपुरम रेलवे स्टेशन के विकास को सीपोर्ट के रेल लिंक के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
  • विज़िंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट लिमिटेड इस विशेष प्रयोजन हेतु एक कंपनी है जो सीपोर्ट परियोजना के निष्पादन की देखरेख कर रही है।
  • KRCL के अनुसार, बलरामपुरम से विज़िंजम तक प्रस्तावित रेलवे लाइन, सिंगल लाइन होगी और आने वाले 20 सालों तक सुगमता पूर्वक संचालित होगी।

गुरु पद्मसंभव की प्रतिमा का अनावरण

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री ने 8 फ़रवरी को गजपति ज़िले के जिरांग क्षेत्र में गुरु पद्मसंभव की 19 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया। गुरु पद्मसंभव तिब्बती बौद्ध धर्मं के संस्थापक थे। वे ओडिशा में पैदा हुए, वहीँ पले-बढ़े और तत्पश्चात तिब्बत चले गए। इन्हे दूसरा बुद्ध भी कहा जाता है।
  • पत्थर की यह 29 टन वजनी प्रतिमा पद्मसंभव महावीर मठ के पास स्थित पद्म सरोवर के मध्य में है। यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मठ है। इसका उद्घाटन 2010 में दलाई लामा द्वारा किया गया था। यह मूर्ति प्रख्यात मूर्तिकार पद्मश्री प्रभाकर मोहराना द्वारा बनाई गई है।
  • मूर्ति अनावरण समारोह में अपने धार्मिक और प्रशासनिक नेताओं के साथ तिब्बत वासियों का एक बड़ा समूह उपस्थित था।

उज्ज्वला उत्सव

07 फरवरी 2019 को तेल उद्योग ने ‘उज्ज्वला उत्सव’ मनाया। यह उत्सव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Prime Minister Ujjwala Yojana -PMUY) की अपार सफलता में शामिल सभी हितधारकों यथा- ज़िला नोडल अधिकारियों, नीति निर्माताओं, वितरकों और लाभार्थियों की भूमिका की सराहना के लिये मनाया गया।

  • केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री एवं सचिव तथा तीन तेल विपणन कंपनियों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशकों द्वारा तीन राज्यों में एलपीजी के प्रसार में तीन शीर्ष कार्य प्रदर्शन करने वालों को मान्यता दी गई है और संबंधित तेल विपणन कंपनियों के प्रभारी अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
  • ग्राम स्वराज अभियान तथा पूरे देश में 50,000 से अधिक गाँवों में विस्तारित ग्राम अभियान में सराहनीय कार्य के लिये शीर्ष 24 ज़िला नोडल अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
  • इस मौके पर गायक कैलाश खेर द्वारा कंपोज़ किया गया PMUY-गीत ‘उज्ज्वला भारत उज्ज्वला’ लॉन्च किया गया।