लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 03 अक्तूबर, 2019

  • 03 Oct 2019
  • 9 min read

उपभोक्ता एप

Consumer App

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित निवारण के लिये उपभोक्ता एप (Consumer App) लॉन्च किया।

  • मंत्रालय उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रक्रिया को तेज़ी से ट्रैक करने के लिये और उपभोक्ताओं से संबंधित मुद्दों पर, विभाग को अपने बहुमूल्य सुझाव देने हेतु इस प्रकार का प्रभावी मंच उपलब्ध करा रहा है।
  • डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में यह एक कदम है, इस एप का उद्देश्य मोबाइल फोन के माध्यम से देश भर में उपभोक्ता शिकायत निवारण तंत्र संबंधी वन स्टॉप सॉल्यूशन समाधान उपलब्ध कराना है।
  • इस एप के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं को एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से उनकी शिकायत के बारे में एक यूनिक नंबर (Unique Number) के माध्यम से सूचित किया जाएगा, जिसे उपभोक्ताओं द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।
  • उपभोक्ता शिकायतों का समयबद्ध समाधान होगा और जो शिकायतें प्रकृति में सरल हैं उन्हें 20 दिनों के भीतर हल किया जाएगा। ऐसी शिकायतें जिसमें लोग कंपनियों से प्रतिक्रिया चाहते हैं, को 60 दिनों के भीतर हल किया जाएगा।
  • उपभोक्ताओं की 60 दिनों के बाद भी शिकायत का समाधान नहीं होने की स्थिति में उन्हें उपभोक्ता मंचों के प्रयोग की सलाह दी जाएगी।
  • शिकायत को बंद करने से पहले उपभोक्ता को सूचित किया जाएगा और यदि उपभोक्ता संतुष्ट नहीं है तो शिकायत को संबंधित विभाग के पास भेज दिया जाएगा।
  • उपभोक्ता OTP (वन टाइम पासवर्ड) के साथ साइन-अप कर सकते हैं और एप का उपयोग करने के लिये एक यूज़र आईडी तथा पासवर्ड बना सकते हैं।
  • एप में उपलब्ध नॉलेजबेस (knowledgebase) फीचर उपभोक्ताओं को उपभोक्ता ड्यूरेबल्स (Consumer Durables), इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा जैसे 42 सेक्टरों से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।
  • उपभोक्ता इस एप को मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर, हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।

पर्यटन पर्व 2019

Paryatan Parv 2019

राष्ट्रव्यापी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नई दिल्ली में 2 अक्तूबर को पर्यटन पर्व 2019 का आयोजन किया गया, यह आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित है।

Paryatan Parv 2019

  • इसके साथ ही पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन पर्व 2019 का आयोजन 2 से 13 अक्तूबर, 2019 तक देश भर में किया जाएगा।
  • पर्यटन पर्व के तीन घटक हैं:
    • देखो अपना देश: इस पहल के माध्यम से विदेशों में रह रहे भारतीयों को अपने देश की यात्रा के लिये प्रोत्साहित करना है। पर्यटन पर्व के तहत देश भर में कई गतिविधियों जैसे कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पर्यटन के आकर्षण और अनुभवों को कवर करना, सोशल मीडिया पर प्रोत्साहन, पर्यटन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, निबंध, वाद-विवाद तथा छात्रों के लिये चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आयोजन हेतु सामान्य सार्वजनिक भागीदारी को MyGov मंच के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा।
    • सभी के लिये पर्यटन: देश के सभी राज्यों में पर्यटन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के तहत उस क्षेत्र के नृत्य, संगीत, रंगमंच, सांस्कृतिक कथाएँ, आसपास के हितधारकों के लिये सेंसिटाइज़ेशन प्रोग्राम (Sensitisation Programmes), पर्यटन प्रदर्शनियाँ, प्रदर्शन संस्कृति, भोजन और हस्तशिल्प/हथकरघा आदि गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।
    • पर्यटन और शासन: पर्यटन पर्व के एक भाग के रूप में विभिन्न विषयों पर देश भर में हितधारकों के साथ पारस्परिक संवाद और कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी।

एंज़ाइम तकनीक

Enzyme technology

कृषि अपशिष्ट से जैव ईंधन के उत्पादन को बढ़ाने वाले एंज़ाइमों के सम्मिश्रण (Cocktail of Enzymes) को अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय से पेटेंट प्राप्त हुआ।

  • नई दिल्ली स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (International Centre for Genetic Engineering and Biotechnology- ICGEB) के एक माइक्रोबियल इंजीनियरिंग शोधकर्त्ता सैयद शम्स याज़दानी द्वारा विकसित यह नवाचार, वाणिज्यिक सेल्युलस एंज़ाइम (Cellulase Enzyme) बनाने के लिये एक बेहतर विकल्प प्रदान कर सकता है।
  • एंज़ाइमों का यह सम्मिश्रण कृषि बायोमास को दक्षता के साथ तोड़ सकता है। इन एंज़ाइमों की क्रियाविधि के माध्यम से शर्करा को दूसरी पीढ़ी (G2) के जैव ईंधन या किसी अन्य जैव रासायनिक उत्पादन में इथेनॉल हेतु किण्वित किया जा सकता है।
  • इसके माध्यम से चावल और गेहूंँ के भूसे सहित कृषि अपशिष्ट पदार्थों से उच्च मात्रा में 2G इथेनॉल का उत्पादन किया जा सकेगा जिससे पराली जलाने जैसी गतिविधियों को सीमित करने में मदद मिलेगी।
  • वैज्ञानिकों ने चयापचय गतिविधि को नियंत्रित करने वाले कवक पेनिसिलियम फनिकुलोसम (Penicillium Funiculosum- PF) में पाए जाने वाले नियंत्रण तंत्र को बाधित कर दिया।
  • कार्बन कैटोबाइट (Carbon Catabolite) नामक इस तंत्र को बाधित करने से उन एंज़ाइमों के उत्पादन को बढ़ाया जा सकेगा जो सेल्यूलोज़ को शर्करा में परिवर्तित करते हैं।
  • इस नवाचार के माध्यम से दूसरी पीढ़ी (G2) के जैव ईंधन के लिये इथेनॉल का उत्पादन किया जा सकेगा।

पोर्टामेंटो

Portamento

वास्तविक समय में किसी भी दो ऑडियो सिग्नल के बीच पोर्टामेंटो (Portamento) प्रभाव उत्पन्न करने वाले एक एल्गोरिथ्म (Algorithm) का आविष्कार किया गया।

Portamento

  • संगीत या वाद्ययंत्रों के बजने के दौरान उनकी ध्वनियों में बदलाव को पोर्टामेंटो (Portamento) कहते हैं। संगीतकार इस शब्द का प्रयोग सैकड़ों वर्षों से कर रहे हैं।
  • पोर्टामेंटो से संबंधित प्रयोगों में एल्गोरिथ्म ने मूल रूप से विभिन्न ऑडियो क्लिप जैसे कि एक पियानो की आवाज को मिला दिया गया।
  • यह एल्गोरिथ्म इष्टतम परिवहन (Optimal Transport), जो सदियों पुरानी एक ज़्यामितीय-आधारित रूपरेखा है, पर निर्भर करता है। इस ज़्यामितीय-आधारित रूपरेखा में दो वस्तु-विन्यासों के बीच स्थानांतरित होने वाली ध्वनियों को दर्ज किया जाता है।
  • यह एल्गोरिथ्म द्रव गतिकी (Fluid Dynamics), 3-डी मॉडलिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स आदि पर लागू किया गया है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2