लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

  • 17 Jul 2024
  • 1 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने इंदौर से मध्य प्रदेश के सभी 55 ज़िलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया।

  • राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिये शुरू किये गए इन कॉलेजों का उद्देश्य शिक्षा को रोज़गारोन्मुखी बनाना है।
    • मध्य प्रदेश, नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।
  • ये कॉलेज वर्ष 2047 तक मज़बूत शैक्षणिक नींव स्थापित करेंगे।
    • इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये नई शिक्षा नीति, 2020 प्रस्तुत की गई। यह केवल डिग्री प्रदान करने के बजाय युवाओं के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है।
    • इसमें अकादमिक विषयों एवं जीवन कौशल दोनों की शिक्षा देना शामिल है। छात्रों में पारंपरिक सोच के बजाय लीक से हटकर सोचने को प्रोत्साहित करने पर ज़ोर दिया जाता है।

और पढ़ें: नई शिक्षा नीति 2020

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2