PM-युवा 3.0 | 15 Mar 2025

स्रोत: पी.आई.बी.

शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को मार्गदर्शन देने की प्रधानमंत्री योजना PM-युवा 3.0 (युवा, उभरते और बहुमुखी लेखक) का शुभारंभ किया।

  • इसका उद्देश्य युवा लेखकों (30 वर्ष से कम) को पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये प्रशिक्षित करना और साथ ही भारतीय साहित्य को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करना है।
  • विषय-वस्तु:
    • राष्ट्र निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान
    • भारतीय ज्ञान परंपरा 
    • आधुनिक भारत के निर्माता (1950-2025)
  • शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी है।
    • एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत NBT द्वारा पुस्तकें प्रकाशित की जाएंगी तथा उनका अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।
  • यह युवा मस्तिष्कों के सशक्तीकरण का समर्थन करने और भविष्य के नेताओं को तैयार करने के लिये NEP 2020 के अनुरूप है।

और पढ़ें: युवा लेखकों के लिये युवा योजना