नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

फिलाडेल्फी कॉरिडोर

  • 13 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: द गार्जियन

इज़रायल-हमास संघर्ष  के दौरान राफा क्रॉसिंग पर अधिकार कर लेने के बाद, इज़रायल के प्रधानमंत्री ने फिलाडेल्फी कॉरिडोर को नियंत्रित करने की योजना बनाई है।

  • इस मांग से हमास के साथ संघर्ष विराम के लिये वार्ता रुकने का खतरा है।
    • मिस्र और हमास दोनों फिलाडेल्फी कॉरिडोर पर इज़रायली सैन्य उपस्थिति को अस्वीकार करते हैं।
  • फिलाडेल्फी कॉरिडोर:
    • यह 14 किलोमीटर लंबी भूमि की पट्टी है, जो गाज़ा और मिस्र के बीच संपूर्ण सीमा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है।
    • इसमें राफा क्रॉसिंग शामिल है और यह भूमध्य सागर से लेकर इज़रायल के साथ केरेम शालोम क्रॉसिंग तक जाती है।
    • कैंप डेविड शांति संधि 1979 के तहत मिस्र के सैनिकों को सीमित संख्या में कॉरिडोर में रखने की अनुमति थी लेकिन भारी हथियार रखने की अनुमति नहीं थी।
    • वर्ष 2005 में गाज़ा से इज़रायल की वापसी के बाद इस कॉरिडोर को असैन्यीकृत सीमा क्षेत्र घोषित कर दिया गया।
    • वर्ष 2005 से मिस्र और फिलिस्तीनी प्राधिकरण इस आरक्षित प्रबंधन के लिये ज़िम्मेदार थे।
    • यह गाज़ा को इज़रायल से मुक्त बाह्य विश्व से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग था।
    • वर्ष 2007 में हमास ने गाज़ा पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया, जिसके कारण तनाव बढ़ गया और सीमा पार तस्करी गतिविधियाँ जारी रहीं।

Philadelphi_Corridor

और पढ़ें: इज़रायल-हमास संघर्ष और इसका वैश्विक प्रभाव

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2