नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत के प्रमुख उद्योगों का निष्पादन

  • 01 Feb 2024
  • 1 min read

भारत में आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) के संयुक्त सूचकांक में वर्ष 2022 की तुलना में दिसंबर 2023 में 3.8% की अनंतिम वृद्धि दर्ज की गई। कच्चे तेल को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रों ने अच्छा निष्पादन किया है।

  • ICI एक प्रमुक्ख मीट्रिक के रूप में कार्य करता है, जिसमें सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, विद्युत, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद तथा इस्पात शामिल हैं, इन सभी की औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में सामूहिक भागीदारी 40.27% है।
  • IIP किसी निर्दिष्ट आधार वर्ष के संदर्भ में एक निश्चित अवधि में औद्योगिक उत्पादन के व्यवहार में रुझान के मापन के लिये आर्थिक विकास का एक प्रमुख संकेतक है।
  • IIP एक प्रमुख आर्थिक विकास संकेतक है जिसका प्रयोग एक चयनित आधार वर्ष का प्रयोग करते हुए औद्योगिक उत्पादन की प्रकृति में बदलाव का आकलन करने के लिये किया जाता है।
  • भारत में IIP के लिये वर्तमान आधार वर्ष 2011-12 है।

और पढ़ें…औद्योगिक उत्पादन सूचकांक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow