नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

परम्बिकुलम टाइगर रिज़र्व

  • 22 Feb 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

केरल के परम्बिकुलम टाइगर रिज़र्व (TR) में प्राणिजातीय सर्वेक्षण किया गया जिसमें रिज़र्व में विद्यमान प्रमुख प्रजातियों का विवरण दिया गया।

  • प्रमुख प्रजातियाँ:
  • परम्बिकुलम टाइगर रिज़र्व: यह केरल के पलक्कड़ और त्रिशूर ज़िलों में विस्तारित है और इसे प्रोजेक्ट टाइगर के तहत वर्ष 2009 में टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया था।
    • यह भारत के दक्षिणी पश्चिमी घाट के नेल्लियाम्पथी-अनामलाई परिदृश्य के भीतर एक अच्छी तरह से संरक्षित पारिस्थितिक क्षेत्र है।
    • यह विश्व का पहला वैज्ञानिकतः प्रबंधित सागौन बागान है और यहाँ कन्नीमारा नामक विशालतम और प्राचीनतम सागौन का वृक्ष है।
    • परम्बिकुलम, शोलायार और थेक्कडी नदियाँ इस रिज़र्व से होकर बहती हैं।

और पढ़ें: दक्षिण भारत में तितलियों का प्रवास

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2