लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

पैरा तीरंदाज खिलाड़ी शीतल देवी को ECI नेशनल PwD आइकन नामित किया गया

  • 18 Mar 2024
  • 2 min read

स्रोत: न्यूज़ ऑन एयर 

 हाल ही में भारत के चुनाव आयोग ने पैरा आर्चर और अर्जुन पुरस्कार विजेता, शीतल देवी (एशियाई पैरा गेम्स-2022 में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक की विजेता) को अपने राष्ट्रीय दिव्यांग जन (PwD) आइकन के रूप में घोषित किया है।

  • उनके नाम की घोषणा दिल्ली में आयोजित भारतीय बधिर क्रिकेट एसोसिएशन टीम और ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन टीम के बीच एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में की गई थी।
  • यह मैच मतदाता शिक्षा और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किया गया था। इस अवसर पर, आयोग ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिये एक समर्पित मतदाता मार्गदर्शिका लॉन्च की।
  • आयोग ने दिव्यांगजनों के लिये की गई प्रमुख पहलों पर भी प्रकाश डाला, जैसे बेंचमार्क विकलांगता वाले दिव्यांग जनों हेतु वैकल्पिक घरेलू मतदान सुविधा, मतदान के दिन निःशुल्क परिवहन का प्रावधान, राज्य और ज़िला दिव्यांग आइकन की नियुक्ति, जागरूकता अभियान, सक्षम ECI ऐप, ब्रेल सक्षम EPIC और EVM

और पढ़ें- भारत निर्वाचन आयोग, राष्ट्रीय पुरस्कार  

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2