नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

औषधीय पौधे द्वारा ओरंगुटान के घाव का इलाज

  • 04 May 2024
  • 1 min read

स्रोत: डाउन टू अर्थ 

सुमात्रा (इंडोनेशिया) में राकस नामक एक ओरंगुटान ने चेहरे के घाव का इलाज अकर कुनिंग (फाइब्रौरिया टिनक्टोरिया) नामक औषधीय पौधे से किया।

  • किसी घाव का इलाज करने के लिये औषधीय गुणों वाले उपकरण का उपयोग करने वाले एक ग्रेट एप का यह पहला प्रलेखित उदाहरण है।
  • यह पौधा अपने जीवाणुरोधी, सूजनरोधी और कवकरोधी गुणों के लिये जाना जाता है।
  • राकस के व्यवहार से पता चलता है कि घाव का उपचार मनुष्यों और ओरंगुटान के एक सामान्य पूर्वज में उत्पन्न हुआ होगा।
  • ग्रेट एप प्राइमेट सुपरफैमिली होमिनोइडिया के भीतर टैक्सोनोमिक परिवार होमिनिडे से संबंधित हैं।
    • बोनोबो (पैन पैनिस्कस); चिंपैंजी (पैन ट्रोग्लोडाइट्स); पूर्वी गोरिल्ला (गोरिल्ला बेरिंगेई); पश्चिमी गोरिल्ला (गोरिल्ला गोरिल्ला) और ओरंगुटान (पोंगो) को उनके बड़े आकार तथा मानव जैसी विशेषताओं के कारण इन्हें ग्रेट एप  कहा जाता है।

orangutan

और पढ़ें: हूलोंगापार गिब्बन अभयारण्य

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2