नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

रेलवे सुरक्षा बल का संचालन

  • 19 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्रों और यात्रियों के हितों को सुरक्षित रखने के लिये रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की प्रतिबद्धता अटूट है।

  • रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्रों और यात्रियों की भलाई की सुरक्षा के लिये लगातार प्रतिबद्ध है।
  • RPF ने यात्रियों की बचाव, सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं के लिये चलाए गए कई ऑपरेशनों के तहत कुछ सराहनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं, जैसे:
  • ऑपरेशन "नन्हे फरिस्ते": खोए हुए बच्चों को उनके परिवारों के साथ फिर से मिलाना।
  • ऑपरेशन "जीवन रक्षा": प्लेटफार्मों और रेलवे की पटरियों पर होने वाली दुर्घटनाओं से यात्रियों के जीवन को बचाना।
  • मेरी सहेली पहल: उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ महिला यात्रियों को सुरक्षा आश्वासन प्रदान करना।
  • दलालों पर कार्रवाई (ऑपरेशन "उपलब्ध"): व्यक्तियों को गिरफ्तार करना और 44.46 लाख रुपए मूल्य के भविष्य के आरक्षित रेलवे टिकटों को ज़ब्त करना।
  • ऑपरेशन "NARCOS": व्यक्तियों को गिरफ्तार करना और नशीले पदार्थों को ज़ब्त करना।
  • ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा": रेल यात्रियों के विरुद्ध अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करना।
  • ऑपरेशन सेवा: रेल यात्रा के दौरान बुज़ुर्ग, बीमार या घायल यात्रियों को सहायता प्रदान करना।

और पढ़ें: ऑपरेशन महिला सुरक्षा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2