लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

वन नेशन, वन लोकेशन

  • 21 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: इकॉनोमिक टाइम्स

हाल ही में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में सड़क, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग और रज्जुमार्ग/रोपवे सहित सभी परिवहन प्रणालियों को एकल हब व टर्मिनल में एकीकृत करने की घोषणा की है, ताकि यात्री सुविधा को सरल एवं बेहतर बनाया जा सके।

  • ये टर्मिनल विभिन्न परिवहन साधनों को जोड़ने के लिये वन-स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करेंगे, जो देश में सड़कों के माध्यम से आवागमन करने वाले 87% यात्री यातायात की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।
    • इससे शहरी भीड़भाड़ कम होगी और शहरी केंद्रों के निर्माण के माध्यम से आर्थिक गतिविधि में सुधार होगा।
    • इससे परिवहन के विभिन्न साधनों के बीच सुगम स्थानांतरण की सुविधा भी मिलेगी।
  • NHAI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन (NHLM) के माध्यम से कटरा और तिरुपति में दो पायलट हब विकसित किये जाएंगे, साथ ही वाराणसी एवं नागपुर में भी दो अन्य हब विकसित किये  जाएंगे।
    • NHLM परिवहन लॉजिस्टिक्स बुनियादी अवसरंचना और परिसंपत्ति मुद्रीकरण में सुधार लाने के उद्देश्य से महत्त्वपूर्ण पहलों का नेतृत्व करने के लिये ज़िम्मेदार है।

और पढ़ें: मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क हेतु समझौता ज्ञापन, भारतमाला परियोजना

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2