नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

अभिनव बिंद्रा को प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से किया गया सम्मानित

  • 26 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एथलीट अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किये जाने पर शुभकामनाएँ दी। अभिनव बिंद्रा को यह सम्मान ओलंपिक मूवमेंट (Olympic Movement) में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये दिया गया।

  • ओलंपिक ऑर्डर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो ओलंपिक मूवमेंट में उत्कृष्ट योगदान के लिये व्यक्तियों को दिया जाता है, जो ओलंपिक के मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देने के लिये असाधारण समर्पण को मान्यता देता है।
    • इसकी शुरुआत वर्ष 1975 में हुई तथा इसने ओलंपिक डिप्लोमा ऑफ मेरिट को प्रतिस्थापित किया।
    • ओलंपिक ऑर्डर के तीन ग्रेड हैं: स्वर्ण (गोल्ड), रजत (सिल्वर) और काँस्य (ब्रोन्ज़)। गोल्ड ऑर्डर राज्य के प्रमुखों और असाधारण परिस्थितियों हेतु आरक्षित है। 
    • ओलंपिक ऑर्डर के अन्य उल्लेखनीय प्राप्तकर्त्ताओं में इंदिरा गांधी और नेल्सन मंडेला शामिल हैं।
  • यह पुरस्कार पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 142वें सत्र के दौरान प्रस्तुत किया गया था।
    • जून 1894 में स्थापित IOC ओलंपिक खेलों का संरक्षक है। यह एक गैर-लाभकारी स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
    • इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के लुसाने में है, जो ओलंपिक राजधानी है।
  • अभिनव बिंद्रा भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने वर्ष 2008 बीजिंग खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा जीती थी।

और पढ़ें: ओलंपिक गेम्स- 2036 की मेज़बानी हेतु भारत की महत्त्वाकांक्षा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2