रैपिड फायर
NPCI इंटरनेशनल की बैंक ऑफ नामीबिया के साथ हुई साझेदारी
- 06 May 2024
- 2 min read
स्रोत: द हिंदू
इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के समान वास्तविक समय तत्काल भुगतान प्रणाली तैयार करने के लिये बैंक ऑफ नामीबिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- नई प्रणाली तेज़ी से व्यक्ति-से-व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) लेन-देन की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे वंचित जनसंख्या के लिये वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।
- NPCI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में 3 अप्रैल, वर्ष 2020 में स्थापित NIPL, रुपे कार्ड योजना और UPI मोबाइल भुगतान समाधान के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर केंद्रित है।
- NIPL का लक्ष्य अपने व्यापक अनुभव और उन्नत भुगतान ज्ञान का लाभ उठाते हुए, दुनिया भर में, विशेष रूप से संसाधन-सीमित देशों में भुगतान प्रणालियों को बढ़ाकर, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से वैश्विक भुगतान में क्रांति लाना है।
- नामीबिया दूसरा सबसे कम घनी जनसंख्या वाला देश है, जो दक्षिणी अफ्रीकी तट पर स्थित है।
- नामीबिया की सीमा दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, ज़िम्बाब्वे, ज़ाम्बिया और अंगोला आदि निकटवर्ती देशों के साथ लगती है।
- इसका वातावरण विविध प्रकार का है जिसमें रेगिस्तान, दलदली भूमि, सवाना, पहाड़ और नदी घाटियों का घर है।
और पढ़ें: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI)