रैपिड फायर
निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स
- 22 Apr 2024
- 2 min read
स्रोत: द हिंदू
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा 24 अप्रैल, 2024 से प्रारंभ होने वाले निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स पर डेरिवेटिव अनुबंध शुरू करने की घोषणा की गई है।
- निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स, निफ्टी में सूचीबद्ध 50 कंपनियों को छोड़कर, निफ्टी 100 की 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।
- NSE को इन डेरिवेटिव अनुबंधों के लिये भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंज़ूरी मिल गई है।
- एक्सचेंज तीन क्रमिक मासिक सूचकांक फ्यूचर्स एवं सूचकांक ऑप्शन अनुबंध चक्र प्रदान करेगा।
- नकद निपटान के साथ अनुबंध समाप्ति माह के अंतिम शुक्रवार को समाप्त हो जाएंगे।
- बाज़ार में डेरिवेटिव दो अथवा दो से अधिक पक्षों के बीच वित्तीय अनुबंधों को संदर्भित करते हैं और उनका मूल्य अंतर्निहित परिसंपत्ति या बेंचमार्क से प्राप्त होता है।
- डेरिवेटिव के दो मुख्य प्रकार हैं:
- फ्यूचर्स, जिसमें भविष्य की तारीख पर अंतर्निहित प्रतिभूतियों को खरीदने अथवा बेचने के लिये एक बाध्यकारी समझौता शामिल होता है।
- ऑप्शन, जो धारक को एक निर्दिष्ट अवधि के भीतर पूर्व निर्धारित मूल्य पर अंतर्निहित प्रतिभूतियों को खरीदने अथवा बेचने का अधिकार (लेकिन दायित्व नहीं) प्रदान करते हैं।
- डेरिवेटिव के दो मुख्य प्रकार हैं:
- NSE भारत के दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है, दूसरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) है। यह भारत में आधुनिक, पूर्णतः स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग वाला पहला एक्सचेंज था।
- फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन (FIA) के अनुसार, कारोबार किये गए अनुबंधों की संख्या के मामले में NSE वर्ष 2023 में विश्व के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज के रूप में उभरा।
और पढ़ें… शेयर बाज़ार विनियमन