इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’

  • 27 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

केंद्रीय बजट 2024-25 में राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme- NPS) ‘वात्सल्य’ (Vatsalya) की घोषणा की गई है, जो अवयस्कों के लिये एक अभूतपूर्व पेंशन योजना है।

  • यह योजना माता-पिता या अभिभावकों को अपने बच्चों के लिये NPS खाता खोलने की अनुमति देती है, जिससे कम उम्र से ही उत्तरदायी वित्तीय प्रबंधन की नींव रखी जा सके।
    • यह एक अंशदायी पेंशन योजना है जिसमें माता-पिता और अभिभावक अंशदान करेंगे।
  • वयस्कता (18 वर्ष की आयु) प्राप्त होने पर, NPS ‘वात्सल्य’ खाते सहज रूप से नियमित NPS खातों में परिवर्तित हो जाएँगे, जिससे निरंतर बचत की आदत को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • NPS सभी नागरिकों- जिसमें 18 से 70 वर्ष की आयु के निवासी और अनिवासी भारतीय (NRI) दोनों शामिल हैं, के लिये एक स्वैच्छिक पेंशन प्रणाली है।
    • यह एक बाज़ार-संबद्ध अंशदान योजना है जो भारतीय नागरिकों को अपनी सेवानिवृत्ति के लिये व्यवस्थित रूप से बचत करने तथा उससे कर लाभ प्राप्त करने की अनुमति देती है।

और पढ़ें: राष्ट्रीय पेंशन योजना, केंद्रीय बजट 2024-25

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2