नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

नेप्टिस फिलारा

  • 24 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत:  टाइम्स ऑफ इंडिया 

नेप्टिस फिलारा या Neptis philyra (निम्फालिडे परिवार) नामक एक दुर्लभ तितली की प्रजाति, जिसे लॉन्ग स्ट्रीक सेलर (long-streak sailor) के रूप में भी जाना जाता है, भारत में पहली बार टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य (Tale Valley Wildlife Sanctuary), अरुणाचल प्रदेश में तितलियों के शोधार्थियों द्वारा खोजी गई है।

  • पहले यह पूर्वी एशिया के विभिन्न क्षेत्रों में पाई जाती थी, जिसमें पूर्वी साइबेरिया, कोरिया, जापान और मध्य और दक्षिण-पश्चिम चीन शामिल थे।
    • इसके पंख दाँतेदार होते हैं, जो ऊपरी तरफ गहरे भूरे-काले और नीचे की तरफ पीले-भूरे रंग के होते हैं।
    • इसके अग्रभाग पर एक सफेद कोशिका रेखा है जो "हॉकी स्टिक" पैटर्न बनाती है।
  • TWS का नाम टेल वैली के नाम पर रखा गया है, जहाँ वाइल्ड ऑनियन "टेल" प्रचुर मात्रा में है। यह लोअर सुबनसिरी ज़िले में स्थित है। यह अभयारण्य विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों का घर है, जिनमें विशिष्ट क्लाउडेड लेपर्ड, भारतीय हाथी और दुर्लभ आर्किड प्रजातियाँ शामिल हैं।
  • यह क्षेत्र पक्षियों और तितली देखे जाने के लिये लोकप्रिय है, इस क्षेत्र में विशेष रूप से सांस्कृतिक और वैज्ञानिक योजना पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है तथा यहाँ पारिस्थितिक पर्यटन की भी संभावना है।

Neptis_philyra

और पढ़ें: क्लाउडेड लेपर्ड वाइट टफ्टेड रॉयल बटरफ्लाई

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2