लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

'एनएटीपीओएलआरईएक्स-VIII

  • 20 Apr 2022
  • 3 min read

हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard- ICG) द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास NATPOLREX-VIII के 8वें संस्करण का आयोजन गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर किया गया।

  • NATPOLREX के अलावा ICG चेन्नई में हिंद महासागर परिधि संघ (IORA) के सदस्य राष्ट्रों सहित 18 देशों के 45 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों हेतु समुद्री तेल प्रतिक्रिया और तैयारी (Marine Oil Response and Preparedness) में एक क्षमता निर्माण पेशेवर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित कर रही है।

NATPOLREX-VIII

  • NATPOLREX-VIII के बारे में: 
    • इस अभ्यास में टेबल-टॉप अभ्यास की विशेषता वाला दो दिवसीय कार्यक्रम, समुद्री तेल और HNS प्रसार पर प्रदूषण प्रतिक्रिया कार्यशाला के बाद समुद्र में अभ्यास शामिल था। 
    • इस अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना (NOSDCP) के विभिन्न घटकों को आकस्मिक योजनाओं की पुष्टि व सुधार करने और समुद्र में किसी भी समुद्री रिसाव आपदा से निपटने हेतु संसाधन एजेंसियों के साथ-साथ हितधारकों की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिये लागू किया गया।
    • इस आयोजन में 50 एजेंसियों के 85 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 22 मित्र देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 29 पर्यवेक्षक और श्रीलंका व बांग्लादेश के दो तटरक्षक पोत शामिल हैं। 
  • उद्देश्य: 
    • समुद्री रिसाव से निपटने के लिये सभी हितधारकों की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाना है।
    • इसके अलावा इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (South Asia Cooperative Environment Programme-SACEP) समझौता ज्ञापन के अधीन राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना (NOSDCP) में निहित प्रक्रियाओं तथा दिशा-निर्देशों को लागू करना है, जिसमें भारत भी एक भागीदार सदस्य राष्ट्र है।

स्रोत: पी.आई.बी.

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2