नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

  • 02 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में 29 जून 2024 को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया, जो कि प्रसिद्ध भारतीय सांख्यिकीविद् और अनुप्रयुक्त वैज्ञानिक प्रोफेसर प्रशांता चंद्र महालनोबिस की जयंती है।

  • सांख्यिकी दिवस 2024 का विषय "निर्णय लेने हेतु डेटा का उपयोग या यूज़ ऑफ डेटा डिसीजन-मेकिंग " है।
  • यह दिवस देश के विकास के लिये सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति-निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका तथा महत्त्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिये वर्ष 2007 से मनाया जा रहा है।
  • इस दिन ई-सांख्यिकी डेटा पोर्टल और सेंट्रल डेटा रिपॉज़िटरी का शुभारंभ किया गया।
  • प्रशांता चंद्र महालनोबिस को महालनोबिस दूरी और सांख्यिकीय माप के अग्रणी के रूप में जाना जाता है।
    • वह भारत के पहले योजना आयोग के सदस्य थे और वर्ष 1931 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
    • विज्ञान में उनके योगदान के लिये उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
  • विश्व सांख्यिकी दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर पाँच साल में 20 अक्तूबर को मनाया जाता है।

और पढ़ें: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, महालनोबिस का दृष्टिकोण: भारत के बिग डेटा और AI चुनौतियों का हल

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow