रैपिड फायर
राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPSS)
- 19 Aug 2024
- 3 min read
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPSS) की शुरूआत की है, जो एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित मंच है, जिसका उद्देश्य किसानों का कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों से संपर्क कराना है ताकि कीट/पीड़क नियंत्रण उपायों को बढ़ाया जा सके।
- यह पहल कीटनाशी खुदरा विक्रेताओं पर किसानों की निर्भरता को कम करने और कीट प्रबंधन के लिये वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
NPSS प्लेटफॉर्म की विशेषताएँ:
- AI-संचालित विश्लेषण: यह प्रणाली कीटों के संक्रमण पर वास्तविक समय के डेटा का विश्लेषण करने के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग करती है, जिससे समय पर कृषि हस्तक्षेप में सहायता मिलती है।
- प्रत्यक्ष संचार: किसान अपने मोबाइल फोन के माध्यम से प्रभावित फसलों या कीटों की इमेज को अपलोड करके विशेषज्ञों के साथ आसानी से संवाद कर सकते हैं, जिससे त्वरित निदान और उपचार किया जा सकता है।
- कीटनाशकों पर निर्भरता में कमी: NPSS का उद्देश्य सटीक कीट प्रबंधन सलाह प्रदान करके कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग को कम करना है, जिससे टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा मिलता है।
- व्यापक पहुँच: इस प्लेटफॉर्म से भारत भर में लगभग 140 मिलियन किसानों को सहायता मिलने की उम्मीद है, जिससे विशेषज्ञ सलाह तक उनकी पहुँच बढ़ेगी।
- यह ऐप किसानों को कीट/पीड़क प्रबंधन पर सटीक सलाह देकर अनावश्यक कीटनाशक खरीद से बचने में मदद करेगा।
- स्थानीय पहुँच के साथ एकीकरण: राज्य-स्तरीय पहुँच कार्यक्रमों के माध्यम से प्रौद्योगिकी का प्रसार किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को उनकी स्थानीय कृषि चुनौतियों के अनुरूप सहायता मिले।
और पढ़ें: कृषि में आधुनिक तकनीक को अपनाना