नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

नेशनल वन हेल्थ मिशन

  • 13 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: इकॉनोमिक टाइम्स

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य मिशन (National One Health Mission) की पहली कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

  • इस मिशन को 2022 में प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (Prime Minister's Science, Technology, and Innovation Advisory Council - PM-STIAC) द्वारा अनुमोदित किया गया था। मिशन का उद्देश्य मानव और पशु दोनों क्षेत्रों की प्राथमिकता वाली बीमारियों के खिलाफ समग्र महामारी तैयारी तथा एकीकृत रोग नियंत्रण प्राप्त करने में मंत्रालयों के बीच समन्वय करना है।
  • यह मिशन 'वन हेल्थ' दृष्टिकोण को संस्थागत बनाने में मदद करेगा।
    • वन हेल्थ एक ऐसा दृष्टिकोण है जो यह मानता है कि लोगों का स्वास्थ्य पशुओं और हमारे साझा वातावरण के स्वास्थ्य से निकटता से जुड़ा हुआ है।
  • राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रमुख प्रयास:
    • एकीकृत रोग निगरानी लागू करना
    • पर्यावरण निगरानी प्रणाली
    • मज़बूत प्रकोप जाँच तंत्र विकसित करना
  • इस मिशन द्वारा महत्त्वपूर्ण उपकरणों जैसे कि टीके, निदान और चिकित्सा, नैदानिक ​​देखभाल, विभिन्न क्षेत्रों में डेटा तथा सूचना को सुव्यवस्थित करने एवं सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने के लिये लक्षित अनुसंधान व विकास के रूप में तैयारी के महत्त्वपूर्ण स्तंभों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

One_Health

और पढ़ें: वन हेल्थ

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow