नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024

  • 26 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग (DAHD) ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM) के तहत राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (NGRA), 2024 के विजेताओं की घोषणा की।

  • यह पशुधन और डेयरी क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है और इसे राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर 2024) समारोह पर प्रदान किया जाता है
  • पुरस्कार श्रेणियाँ:
    • स्वदेशी गाय/भैंस नस्लों का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान
    • सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (AIT) और
    • सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन
  • विभाग द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के लिये एक विशेष पुरस्कार शामिल किया गया है।
  • राष्ट्रीय गोजातीय प्रजनन एवं डेयरी विकास कार्यक्रम (NPBBDD) के तहत स्वदेशी नस्लों के संरक्षण एवं विकास के लिये वर्ष 2014 में RGM की शुरुआत की गई थी।
  • NPBBDD के दो घटक हैं: 
    • राष्ट्रीय गोजातीय प्रजनन कार्यक्रम (NPBB): मान्यता प्राप्त देशी नस्लों का संरक्षण और विकास।
    • राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD): दूध संघों/महासंघों द्वारा उत्पादन, खरीद, प्रसंस्करण एवं विपणन से संबंधित बुनियादी ढाँचे का निर्माण करना।

और पढ़ें: राष्ट्रीय गोकुल मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow