लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण

  • 01 Jul 2024
  • 1 min read

स्रोत: बिज़नेस स्टैण्डर्ड

हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) ने बिग-5 फर्मों की ऑडिट शाखाओं का निरीक्षण शुरू किया है। 

  • बिग-5 फर्मों में BSR & Co, डेलोइट हैस्किन्स एंड सेल्स, SRBC & Co, प्राइस वाटरहाउस चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और वॉकर चंडियोक एंड कंपनी शामिल हैं। 
    • "ऑडिट शाखाएँ", कंपनी के वित्तीय विवरणों का ऑडिट करने हेतु उत्तरदायी होती हैं। 
  • इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश फर्मों ने अपनी ऑडिट एवं गैर-ऑडिट सेवाओं को पृथक करने हेतु पहले से ही पहल शुरू कर दी है। 
  • इस रिपोर्ट में कमज़ोरी वाले क्षेत्रों को सुधार के संभावित क्षेत्रों के रूप में संदर्भित किये जाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया है।

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA):

National_ Financial _Reporting Authority

और पढ़ें: राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2