लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

NASA का मार्स सैंपल रिटर्न प्रोग्राम

  • 20 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में NASA के पर्सिवरेंस रोवर, उपनाम पर्सी, ने दस रॉक सैंपल ट्यूब के साथ पहला "सैंपल डिपो ऑन अनदर वर्ल्ड" बनाया, जिसे मार्स सैंपल रिटर्न अभियान के हिस्से के रूप में पृथ्वी पर लौटाया जाना था।

  • हालाँकि यह योजना बहुत महँगी है, इसकी लागत $11 बिलियन है, और इसे केवल वर्ष 2040 तक क्रियान्वित किया जाएगा।

पर्सिवरेंस रोवर:

  • यह NASA के मंगल 2020 मिशन का एक रोबोटिक एक्सप्लोरर हिस्सा है।
  • इसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया और यह फरवरी 2021 में मार्स के जेज़ेरो क्रेटर पर उतरा
  • यह एक कार के आकार का मार्स रोवर है, लेकिन सभी उपकरणों के साथ इसका वजन केवल 1,025 किलोग्राम है।
  • यह शैल और मृदा के सैंपल एकत्र करता है तथा उन्हें भविष्य में पृथ्वी पर भेजने के लिये ट्यूबों में बंद कर देता है।
  • एक मल्टी-मिशन रेडियोआइसोटोप थर्मोइलेक्ट्रिक जेनरेटर, जो विद्युत उत्पन्न करने के लिये प्लूटोनियम से उत्पन्न ऊष्मा का उपयोग करता है, रोवर के लिये शक्ति स्रोत के रूप में कार्य करता है।

और पढ़ें: पर्सिवरेंस रोवर, मार्स

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2