लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

म्याँमार के करेन नृजातीय अल्पसंख्यक

  • 24 Apr 2024
  • 2 min read

हाल ही में म्याँमार में करेन नृजातीय समूह ने घोषणा की कि वे थाईलैंड सीमा के नज़दीक एक प्रमुख म्यावाडी वाणिज्यिक शहर पर कब्ज़ा करने के करीब थे।

  • करेन नृजातीय अल्पसंख्यक, दक्षिण-पूर्व एशिया में थाईलैंड-बर्मा सीमा क्षेत्र के मूल निवासी, मुख्य रूप से म्याँमार के करेन राज्य में निवास करते हैं।
  • ऐसा माना जाता है कि उनकी उत्पत्ति मंगोलिया के गोबी रेगिस्तान में हुई थी।
  • म्यावाडी थाईलैंड के साथ म्याँमार का सबसे सक्रिय व्यापारिक केंद्र है और इसके पतन के महत्त्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव होंगे।
  • करेन नेशनल यूनियन (KNU) करेन के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाला राजनीतिक संगठन है और इसकी एक सशस्त्र शाखा, करेन नेशनल लिबरेशन आर्मी है।
  • म्याँमार  में संघर्ष तब शुरू हुआ जब सेना ने 2021 में आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को हटा दिया और व्यापक अहिंसक विरोध को दबा दिया।
  • म्यावाडी म्याँमार  का एक वाणिज्यिक शहर है जो थाईलैंड में माई सॉट से जुड़ता है। यह भारत-म्याँमार -त्रिपक्षीय राजमार्ग के अंतिम बिंदु है।

India_Myanmar_Trilateral_Highway

और पढ़ें : भारत-म्याँमार संबंध

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2