लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मुसांकवा सनयातियेंसिस

  • 17 Jun 2024
  • 2 min read

स्रोत: Phys.org

हाल ही में वैज्ञानिकों ने ज़िम्बाब्वे में करीबा झील (Lake Kariba) के तट पर डायनासोर की एक नई प्रजाति, मुसांकवा/मुसनकवा सनयातियेंसिस (Musankwa Sanyatiensis) के जीवाश्म की खोज की है।

  • लगभग 390 किलोग्राम वज़न वाला यह शाकाहारी डायनासोर उत्तर ट्राइएसिक काल (लगभग 210 मिलियन वर्ष पूर्व) के दौरान दलदली क्षेत्रों में रहता था।
  • इसका नाम हाउसबोट और सनयाती नदी के नाम पर रखा गया है जो करीबा झील में गिरती है।
  • यह 50 वर्षों में मध्य-ज़ाम्बेज़ी बेसिन में पाई गई डायनासोर की पहली प्रजाति होने के साथ ही देश की चौथी डायनासोर प्रजाति है।
  • अफ्रीका में डायनासोर के जीवाश्म का एक विस्तृत इतिहास रहा है। दक्षिण अफ्रीका में डायनासोर का पहला जीवाश्म वर्ष 1842 में "डायनासोर" शब्द के निर्माण के तीन वर्ष बाद पाया गया था।
  • पृथ्वी पर लगभग 243 से 233 मिलियन वर्ष पूर्व डायनासोर (सरीसृपों का एक विविध समूह) पाए जाते थे और जुरासिक एवं क्रिटेशियस काल के दौरान ये विभिन्न रूपों में विकसित हुए।

Lake_Kariba_Zimbabwe

और पढ़ें: डायनासोर और पक्षियों के बीच संबंध

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2