लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

बहुपक्षीय अभ्यास खान क्वेस्ट 2024

  • 29 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

हाल ही में भारतीय दल ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटार के फाइव हिल्स ट्रेनिंग एरिया में 27 जुलाई 2024 से 9 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले बहुराष्ट्रीय शांति अभ्यास खान क्वेस्ट के 21वें संस्करण में भाग लिया। 

  • इस अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाले देशों के बीच संयुक्त संचालन के लिये रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अंतर-संचालन क्षमता विकसित करना एवं सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है। 
  • यह अभ्यास भारतीय सशस्त्र बलों को बहुराष्ट्रीय वातावरण में शांति अभियानों के लिये तैयार करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत अंतर-संचालन क्षमता और सैन्य तत्परता बढ़ाने के लिये बनाया गया है। 
  • भारतीय दल में मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के 40 कर्मी और अतिरिक्त सदस्य शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जापान, तुर्किये, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम सहित 23 देशों के लगभग 430 प्रतिभागी इस अभ्यास का हिस्सा हैं। 
  • खान क्वेस्ट की शुरुआत वर्ष 2003 में अमेरिका और मंगोलियाई सशस्त्र बलों के बीच एक द्विपक्षीय कार्यक्रम के रूप में हुई थी तथा वर्ष 2006 से यह एक बहुराष्ट्रीय शांति स्थापना अभ्यास बन गया।

और पढ़ें:  खान क्वेस्ट 2022

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2