लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

"मदर ऑफ ड्रेगन" धूमकेतु

  • 12 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: टाइम्स ऑफ इंडिया

खगोलीय घटना जिसे "मदर ऑफ ड्रेगन" धूमकेतु (Mother of Dragons Comet ) के नाम से जाना जाता है, जिसे औपचारिक रूप से धूमकेतु 12P/पोंस-ब्रूक्स के रूप में नामित किया गया है, वर्तमान में उत्तरी गोलार्द्ध के स्कीइस (Skies) में एक दुर्लभ दृश्य देखा जा रहा है।

  • इसे पहली बार 19वीं सदी की शुरुआत में खोजा गया था और यह अपनी विशिष्ट ग्रीन ग्लो(हरे रंग की चमक) के लिये जाना जाता है। यह रंग धूमकेतु के भीतर डायटोमिक कार्बन अणुओं की उपस्थिति के कारण है।
  • यह अपनी ज्वालामुखीय गतिविधि के लिये जाना जाता है। अधिकांश धूमकेतुओं के विपरीत, यह अपने मूल से बर्फ और धूल उड़ाता हुआ निकलता है। ये विस्फोट धूमकेतु को अधिक चमकीला तथा पृथ्वी से देखने में सरल बनाते हैं, जिससे इसे "मदर ऑफ ड्रेगन" उपनाम मिला है।
  • यह एक हैली-प्रकार का धूमकेतु है, जिसका अर्थ है कि अन्य धूमकेतुओं की तुलना में इसकी कक्षीय अवधि अपेक्षाकृत कम है, और यह केवल सात दशकों में सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा पूरी करता है। आखिरी बार यह पृथ्वी के पास से 1954 में गुजरा था तथा अगली बार वर्ष 2090 के दशक के मध्य में गुजरेगा।
  • यह बृहस्पति-परिवार के धूमकेतुओं की श्रेणी में आता है, जो दर्शाता है कि इसका प्रक्षेप पथ बृहस्पति के गुरुत्वाकर्षण बल से प्रभावित है।
  • इसकी आवधिक प्रकृति धूमकेतुओं की गतिशीलता और हमारे सौर मंडल के विकास में अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।

और पढ़ें- हबल स्पेस टेलीस्कोप, धूमकेतु, राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2