महाकुंभ मेला 2025 में मोबाइल कनेक्टिविटी | 13 Jan 2025
स्रोत: द हिंदू
वर्ष 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले में सरकार निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।
- वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में 44 दिनों में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है अर्थात् औसतन प्रतिदिन लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु आएँगे। यह मानव इतिहास की सबसे बड़ी टेली-डेंसिटी (प्रत्येक 100 व्यक्तियों पर टेलीफोन कनेक्शन की संख्या) होगी।
- यहाँ 100 किलोमीटर से अधिक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है, यहाँ अधिकतम डेटा क्षमता सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक टावर को उच्च रेडियो क्षमताओं के साथ कॉन्फिगर किया जाएगा।
- संचार व्यवस्था बनाए रखने के लिये भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 78 परिवहन योग्य टावर और 150 छोटे सेल समाधान तैनात किये जाएँगे।
- विशेष केंद्र स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय करके आपातकालीन संचार की सुविधा प्रदान करेंगे।
- पवित्र तीर्थस्थल महाकुंभ मेला 2025, प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
- यह प्रत्येक 12 वर्ष के अंतराल में चार स्थानों अर्थात प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), हरिद्वार (उत्तराखंड), नासिक (महाराष्ट्र) और उज्जैन (मध्यप्रदेश) में आयोजित होता है।
- कुंभ शब्द का तात्पर्य एक बर्तन या पात्र से है, जिसके बारे में हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा जाता है कि उसमें अमरता का अमृत भरा हुआ है।
- उत्तर प्रदेश ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को 4 माह यानी 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिये महाकुंभ मेला नामक एक नवीन ज़िले के रूप में घोषित किया है।
और पढ़ें... महाकुंभ मेला 2025