नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मिनामी-तोरीशिमा द्वीप

  • 23 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: बिज़नेस इनसाइडर 

हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने जापान के सुदूर द्वीप मिनामी-तोरीशिमा (Minami-Torishima) के निकट समुद्र तल पर महत्त्वपूर्ण खनिज भंडार की खोज की है।

  • इस खोज के दौरान वृहत मात्रा में कोबाल्ट और निकल युक्त मैंगनीज नोड्यूल्स/भंडार पाए गए हैं।
  • शोधकर्त्ताओं ने अनुमान लगाया है कि मिनामी-तोरीशिमा द्वीप के निकट समुद्र तल में लगभग 610,000 मीट्रिक टन कोबाल्ट और 740,000 मीट्रिक टन निकल मौजूद है।
    • कोबाल्ट और निकल दोनों ही EV बैटरियों के आवश्यक घटक हैं।
  • कैथोड को अधिक गर्म होने से बचाने तथा बैटरियों के जीवनकाल को बढ़ाने के संदर्भ में कोबाल्ट, EV के लिये महत्त्वपूर्ण है जबकि मैंगनीज बैटरियों की कैथोड आवश्यकताओं की 61% की पूर्ति करता है।

मिनामी-तोरीशिमा द्वीप:

  • वर्ष 1543 में खोजा गया मिनामी-तोरीशिमा द्वीप, जापान से 1,125 किमी दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रशांत महासागर में अवस्थित एक प्रवाल द्वीप है।
  • यह ओगासावरा द्वीप (Ogasawara Island) समूह के चिचिजिमा द्वीप (Chichijima Island) से भी लगभग 1,200 किमी दूर है।
  • त्रिकोणीय आकार का मिनामी-तोरीशिमा द्वीप विशाल समुद्री पर्वतमाला का शिखर है और यह मार्कस-नेकर रिज (Marcus-Necker Ridge) पर स्थित है।
  • जापान के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित होने के कारण जापान में सबसे पहले इसी द्वीप पर सूर्योदय की घटना प्रेक्षित की जाती है।

torishima_island

और पढ़ें: होक्काइडो, जापान का गार्डन ऑफ गॉड्स

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2