नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

बुध का दक्षिणी ध्रुव

  • 18 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: IT

हाल ही में यूरोपीय-जापानी अंतरिक्ष एजेंशियों द्वारा संयुक्त रूप से भेजा गया बेपीकोलंबो मिशन सफलतापूर्वक चौथी बार बुध के निकटतम बिंदु तक पहुँचा, जिससे यह अंतरिक्ष यान सौरमंडल के सबसे आंतरिक ग्रह की कक्षा के निकट पहुँचने में कामयाब रहा।

  • यह बेपीकोलंबो के लिये एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इसने बुध के दुग्राह्य दक्षिणी ध्रुव की पहली झलक प्रदान की।
  • इससे अंतरिक्ष यान को बुध की कक्षा में जाने के आगामी मिशन के लिये तैयार होने में मदद मिलेगी, जिसे नवंबर 2026 तक के लिये विलंबित कर दिया गया है

बेपीकोलंबो मिशन:

बुध:

  • यह सूर्य के सबसे निकटतम है और हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है।
  • हालाँकि बुध सूर्य के सबसे निकट है लेकिन यह सबसे गर्म ग्रह नहीं है। सबसे गर्म ग्रह शुक्र है जो कि अपने सघन वायुमंडल के कारण विशेष है।
  • इसका अपना कोई उपग्रह नहीं है।
  • इसे एक परिक्रमण को पूरा करने में पृथ्वी के 88 दिन के बराबर समय लगता है।

और पढ़ें: बुध मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow