माँ कामाख्या दिव्य लोक परियोजना | 08 Feb 2024
स्रोत: पी.आई.बी.
हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने माँ कामाख्या दिव्य लोक परियोजना की आधारशिला रखी।
- इस परियोजना को पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये प्रधानमंत्री की विकास पहल (Prime Minister’s Development Initiative for North Eastern Region: PM-DevINE) योजना के तहत स्वीकृति दी गई है।
- असम के गुवाहाटी में नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित कामाख्या मंदिर एक महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थल है।
- यह मंदिर माँ शक्ति के विभिन्न रूपों सुंदरी, त्रिपुरा, तारा, भुवनेश्वरी, बगलामुखी और छिन्नमस्ता को समर्पित है।
- अंबुबाची मेला इस मंदिर के प्रमुख उत्सवों में से एक है। यह त्यौहार देवी कामाख्या के वार्षिक मासिक धर्म के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है।