लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

ओलंपिक के लुप्त खेल

  • 06 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

ओलंपिक खेलों में विविध खेलों को शामिल करने की लंबे समय से परंपरा रही है, लेकिन सामाजिक मूल्यों, खेल भावना और दर्शकों की पसंद में बदलाव के कारण समय के साथ कुछ खेल आयोजनों को हटा दिया गया है।

  • 5 खेल जो अब ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं:
    • लाइव पिजन शूटिंग (1900 में समाप्त): प्रतियोगियों ने लगभग 300 पिजन को मार डाला, जिसके कारण इसकी जगह मिट्टी के पिजन शूटिंग ने ले ली।
    • हॉट एयर बैलूनिंग (1900 में समाप्त): इसमें ऊँचाई और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं।
    • टग-ऑफ-वार (1900 से 1920): 1908 लंदन ओलंपिक में ब्रिटिश टीम के भारी जूतों को लेकर हुए विवाद के बाद यह समाप्त हो गया।
    • प्लंज फॉर डिस्टेंस (1904-1908): इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को पूल में गोता लगाना होता था और बिना हिले-डुले जल के नीचे तैरना होता था।
    • दौड़ते हुए हिरण का शिकार (1908-1924): प्रतियोगी चलती गाड़ी पर रखे लकड़ी के हिरण पर 100 मीटर की दूरी से निशाना साधते थे।
  • ओलंपिक खेल: इन खेलों का आयोजन हर 4 वर्ष में होता है।
    • ओलंपिक खेलों की शुरुआत प्राचीन ग्रीस में लगभग 776 ईसा पूर्व हुई थी और आधुनिक खेलों को वर्ष 1896 में एथेंस में पुनर्जीवित किया गया।
    • आगामी कार्यक्रम:
      • ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024: पेरिस, फ्राँस
      • शीतकालीन ओलंपिक 2026: मिलान-कॉर्टिना डी'एम्पेज़ो, इटली
      • ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028: लॉस एंजिल्स, USA
      • ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2032: ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया
    • 2024 पेरिस ओलंपिक में कुल 32 विभिन्न खेल शामिल होंगे।

और पढ़ें: ओलंपिक गेम्स- 2036 की मेज़बानी हेतु भारत की महत्त्वाकांक्षा, मनु भाकर ने ओलंपिक कांस्य जीता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2