लंबी दूरी का ग्लाइड बम 'गौरव' | 15 Apr 2025

स्रोत: पी.आई.बी.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी रूप से विकसित लंबी दूरी के ग्लाइड बम (LRGB) 'गौरव' का सुखोई-30 MKI विमान से सफल परीक्षण किया है।

LRGB 'गौरव' 

  • परिचय: यह स्वदेशी रूप से विकसित वायु-प्रक्षेपित परिशुद्धता-निर्देशित हथियार है, जिसे दुश्मन की वायु रक्षा प्रणालियों की पहुँच से परे, दूर स्थित भूमि लक्ष्यों पर सटीक हमला करने के लिये डिजाइन किया गया है।
  • प्रमुख विशेषताएँ:
    • परास (Range): पिन-पॉइंट सटीकता के साथ लगभग 100 कि.मी. और 30 कि.मी. से 150 कि.मी. के बीच परिचालन सीमा का प्रदर्शन किया।
    • वजन: पंख वाले संस्करण (Winged Version) 'गौरव' का वजन 1,000 किलोग्राम है, जबकि बिना पंख (Non-Winged) वाले 'गौतम' का वजन 550 किलोग्राम है।
    • नेविगेशन: इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS), उपग्रह मार्गदर्शन और डिजिटल नियंत्रण प्रणाली का उपयोग करता है।
  • महत्त्व: स्वदेशी रक्षा विकास के साथ संरेखित होकर भारत की सटीक प्रहारक क्षमताओं को बढ़ाता है। 

ग्लाइड बम

  • ग्लाइड बम एक परिशुद्धता-निर्देशित बम है, जो वायुगतिकीय लिफ्ट का उपयोग करके बिना किसी शक्ति-संचालित प्रणोदन के लंबी दूरी तक यात्रा करता है। 
  • इसे GPS, इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS), या लेजर जैसी प्रणालियों का उपयोग करके निर्देशित किया जाता है।

Su-30MKI

  • सुखोई-30 MKI विमान एक बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जिसे सुखोई डिजाइन ब्यूरो (रूस) और HAL द्वारा भारतीय वायुसेना के लिये संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

और पढ़ें: लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइल