इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

किल स्विच

  • 18 Jul 2022
  • 2 min read

हाल ही में 'उबर फाइल्स' से पता चलता है कि कंपनी ने संवेदनशील डेटा को नष्ट करने के लिये कथित तौर पर किल स्विच तैनात किये थे, जिन्हें पुलिस और अधिकारियों द्वारा वैध रूप से एक्सेस किया जा सकता था।

किल स्विच क्या है?

  • किल स्विच एक ऐसा तंत्र है जिसका उपयोग किसी डिवाइस या प्रोग्राम को बंद या अक्षम करने के लिये किया जाता है।
  • विनिर्माण क्षेत्र में उन्हें असेंबली लाइनों में क्षति को रोकने या किसी श्रमिक के जीवन को बचाने के लिये संचालन/ऑपरेशन पर अंकुश लगाने के लिये तैनात किया जाता है।
  • ये डिजिटल दुनिया में एक समान उद्देश्य की पूर्ति करते हैं लेकिन हार्डवेयर के बजाय अधिकांशतः सॉफ्टवेयर आधारित होते हैं।
  • किल स्विच का उद्देश्य आमतौर पर किसी मशीन या डेटा की चोरी को रोकना या किसी आपात स्थिति में मशीनरी को बंद करना होता है।

भारतीय संदर्भ:

  • उबर के एक ड्राईवर द्वारा चलती गाड़ी में बलात्कार किये जाने के बाद ‘उबर’ को दो महीने के लिये सस्पेंड कर दिया गया था।
  • इसके बाद नियामक अधिकारियों ने कंपनी में कई प्रकार की विसंगतियाँ देखीं जैसे:
    • वैट (मूल्य वर्धित कर) रिटर्न उल्लंघन।
    • भारतीय अधिकारियों के लिये डेटा तक पहुँच को रोकना।
    • कंपनी के संचालन की कोई भौतिक उपस्थिति नहीं और भारतीय संचालन नीदरलैंड मुख्यालय से किये जा रहे हैं।

स्रोत : इंडियन एक्स्प्रेस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2