प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


चर्चित स्थान

जिआधल नदी असम

  • 09 May 2024
  • 1 min read

स्रोत: डाउन टू अर्थ

असम में अत्यधिक वर्षा सक्रिय रूप से जिआधल नदी के मार्ग को नया आकार दे रही है, जिससे मृदा अपरदन हो रहा है और कृषि के लिये एक महत्त्वपूर्ण खतरा उत्पन्न हो रहा है।

  • इसका उद्गम अरुणाचल प्रदेश के उप-हिमालयी पर्वतों से 1247 मीटर की ऊँचाई से होता है, यह नदी ब्रह्मपुत्र नदी की उत्तरी सहायक नदी के रूप में कार्य करती है।
  • यह अरुणाचल प्रदेश में एक संकीर्ण घाटी से होकर बहती है और नदी असम के मैदानी इलाकों में निकलती है, विशेष रूप से धेमाजी ज़िले में, जिसे वार्षिक रूप से आने वाली बाढ़ और अपरदन के कारण "धेमाजी का शोक" कहा जाता है।
  • यह गोगामुख से नीचे की ओर बहती है, जिसका नाम बदलकर कुमोटिया नदी कर दिया गया है।
  • ब्रह्मपुत्र नदी की उत्तरी उप-सहायक नदी के रूप में, यह अपने अंतिम बिंदु के पास सुबनसिरी नदी में विलीन हो जाती है, जिससे ब्रह्मपुत्र की जल मात्रा और शक्ति बढ़ जाती है।

Jiadhal_River_Assam

और पढ़ें: सुबनसिरी बाँध परियोजना

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2