लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

IPEF स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम आयोजित करेगा

  • 16 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (IPEF) ने 5-6 जून 2024 को सिंगापुर में एक स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम आयोजित करने का निर्णय लिया है।

  • IPEF स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम IPEF के अंर्तगत की गई  पहलों में से एक है, जिसे मई 2022 में लॉन्च किया गया था।
  • फोरम का लक्ष्य सतत् बुनियादी ढाँचे, जलवायु प्रौद्योगिकी एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश एकत्रित करना है।
  • यह भारत में जलवायु तकनीक उद्यमियों एवं कंपनियों को सदस्य देशों के बीच शीर्ष जलवायु तकनीक कंपनियों तथा स्टार्ट-अप को पहचानने के साथ-साथ उन्हें वैश्विक निवेशकों के सामने प्रस्तुत करने के लिये एक मंच प्रदान करेगा।
  • IPEF में सहयोग के चार स्तंभ शामिल हैं, अर्थात् व्यापार, आपूर्ति शृंखला, स्वच्छ अर्थव्यवस्था तथा निष्पक्ष अर्थव्यवस्था आदि हैं।
  • इसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई दारुस्सलाम, फिज़ी, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा वियतनाम जैसे 14 देश भागीदार शामिल हैं।

और पढ़े… इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2