अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2024 | 30 Jul 2024

स्रोत : लाइव मिंट

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है, ताकि इस शानदार लेकिन लुप्तप्राय जीव के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। 

  • यह दिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले भारत सहित 13 देशों के सामूहिक प्रयास की याद दिलाता है, जिसके तहत TX2 वैश्विक लक्ष्य के माध्यम से वर्ष 2022 तक जंगली बाघों की संख्या को दोगुना किया जाएगा।   
  • यह दिन पहली बार वर्ष 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट में स्थापित किया गया था। 
    • इसका मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से संरक्षित क्षेत्रों का विस्तार करके, स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने और उन देशों में (जहाँ बाघों की बहुत बड़ी जीवसंख्या पाई जाती है) पर्याप्त वन क्षेत्र बनाए रखने के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को तेज़ करने का आग्रह करना है।

TIGER

और पढ़ें: बाघ संरक्षण के लिये पुरस्कार