लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

स्वदेशी एंटीबायोटिक नैफिथ्रोमाइसिन

  • 21 Nov 2024
  • 1 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में भारत ने रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance- AMR) से निपटने के उद्देश्य से भारत की पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक नैफिथ्रोमाइसिन लॉन्च की।

  • नैफिथ्रोमाइसिन को जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) के सहयोग से विकसित किया गया तथा वॉकहार्ट द्वारा इसे मिक्नाफ ब्रांड नाम के तहत इसका विपणन किया गया था।
    • नैफिथ्रोमाइसिन 30 वर्षों में अपनी श्रेणी का पहला नया एंटीबायोटिक है, जो AMR के विरुद्ध लड़ाई में एक बड़ी सफलता है।
  • इसे सामुदायिक-अधिग्रहित जीवाणुजनित निमोनिया (CABP) के उपचार के लिये डिज़ाइन किया गया है, जो स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया जैसे दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया के कारण होता है।
  • यह लॉन्च विश्व AMR जागरूकता सप्ताह (18-24 नवंबर) 2024 के अवसर पर हो रहा है, जिसका विषय है 'एक साथ रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकना'। 

अधिक पढ़ें: रोगाणुरोधी प्रतिरोध

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2