नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

इंडियन लाइट टैंक (ILT) ज़ोरावर

  • 17 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

इंडियन लाइट टैंक (ILT), जिसे ज़ोरावर के नाम से भी जाना जाता है, ने 4,200 मीटर से अधिक की ऊँचाई पर फायरिंग परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। 

  • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा लार्सन एंड टुब्रो (L&T) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है, जिसमें उच्च ऊँचाई वाले युद्ध और तीव्र तैनाती के लिये विभिन्न सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का योगदान भी शामिल है।
  • प्रमुख विशेषताएँ:
    • उच्च ऊँचाई पर प्रदर्शन: लद्दाख के कठिन भूभाग में, इसने विभिन्न रेंजों पर कई राउंड सटीक फायरिंग करते हुए उल्लेखनीय गतिशीलता और विश्वसनीयता दिखाई है।
    • एयरलिफ्ट क्षमता: भारतीय वायु सेना द्वारा टैंक की एयरलिफ्टिंग क्षमता के प्रदर्शन का भी परीक्षण किया गया ताकि दुर्गम स्थानों पर त्वरित तैनाती की जा सके
  • महत्त्व: यह स्वदेशी नवाचार के साथ भारत की पर्वतीय युद्ध क्षमताओं को मज़बूत करता है, हवाई परिवहन क्षमता, उच्च कोण पर फायरिंग और बढ़ी हुई गतिशीलता के लिये सीमित रूप से हथियार प्रक्षेप्य (तोपखाने) की भूमिका प्रदान करता है।

Zorawar

और पढ़ें: रक्षा प्रौद्योगिकी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2